कांग्रेस ने सुको से कहा अयोध्या सुनवाई में करें देरी: मोदी

नई दिल्ली,25 नवंबर (आरएनएस)। अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की मांग जोर पकडऩे के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के चलते कहा कि इसकी सुनवाई में देरी करे। इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर जजों पर महाभियोग चलाने की धमकी दी।
दरअसल राजस्थान चुनाव को लेकर अलवर की एक रैली बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस न्यायपालिका को राजनीति में घसीट दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जाति का जहर फैलाती है, नफरत कांग्रेस की रगों में भरी हुई है। अलवर रैली में पीएम ने कहा कि जब कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो कांग्रेस जाति पूछती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कैसी कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को 200 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। यहां पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में दोनों दल जी जान से लगातार प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कल्याण के लिए कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास हिम्मत है तो राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तरफ से किए गए कार्यों को चुनौती देकर दिखाए।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »