रायपुर-बिलासपुर रूट के लोकल टे्रनें रद्द, यात्री हुए बेहाल
रायपुर, 25 नवंबर (आरएनएस)। दुर्ग-कलमना के साथ ही रायपुर-बिलासपुर रेलमार्ग में टे्रक के रखरखाव के चलते आज बिलासपुर से रायपुर तथा रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाली लोकल मेमू को रद्द कर दिया गया। इसके चलते दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा, बाद में यात्री इस रूट के एक्सप्रेस आदि टे्रनों से गंतव्य के लिए रवाना होते रहे।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मेंटनेंस कार्य के चलते आज बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 68727 रायपुर लोकल तथा गाड़ी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू लोकल को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही टाटानगर से छूअने वाली गाड़ी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को टाटानगर से चार घंटे, गेवरारोड से छूटने वाली गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 3 घंटे, रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुरसेपांच घंटे विलंब से रवाना किया जा रहा है। इसके अलावा कल भी कुछ टे्रनों को कंट्रोल करके चलाया जाएगा। इसमें इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू लोकल आदि शामिल हैं। इधर लोकल और पैसेंजर टे्रनों के रद्द होने तथा विलंब से चलने के कारण दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। अधिकांश यात्री विभिन्न एक्सप्रेस टे्रनों से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। सबसे ज्यादा परेशानी रायपुर-बिलासपुर रूट के यात्रियों को हुई।