जकांछ ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया
रायपुर ,17 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के अंतर्गत इस बार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया है। खासकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर की टिकट काटकर दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू को दिया जाना। वहीं भाजपा की पूर्व प्रत्याशी और महिला बाल विकास मंत्री रमशिला साहू का टिकट काटकर पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू को प्रत्याशी बनाया जाता। भाजपा और कंाग्रेस दोनों ने महिला प्रत्याशी का टिकट काटकर पुरुषों को दिया। प्रतिमा की टिकट काटने को लेकर केवल उनके समर्थकों बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अंचभित कर देने वाला रहा। टिकट काटने की सूचना के दौरान प्रतिमा अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार कर रही थी। वैसे उन्होंने खुर्सीपार में आयोजित चुनावी सभा के दौरान अपनी व्यथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर और पत्र देकर व्यक्त कर दिया है। इसके बाद भी वे चुनावी प्रचार प्रसार से सक्रिय है। वहीं दूसरी ओर अपुष्ट सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पूर्व में सांसद दुर्ग द्वारा साहू समाज, के प्रत्याशी को जिताने की बात कहने की चर्चा है। प्रतिमा की टिकट कटने के बाद दोनों पार्टी के प्रत्याशी साहू समाज के है। अब साहू समाज के लोगों के लिए चिंता का विषय है कि वे किस साहू को वोट करें। कुर्मी समाज प्रतिमा की टिकट कटने से आहत है। वैेंसे कुर्मी समाज के लगभग 38 प्रतिशत वोट है। बताया जाता है कि समाज के लोग उस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे चुम्मन देशमुख को समर्थन देने की ओर अग्रसर है। इस सामाजिक लामबंदी का लाभ किसे होगा कहना मुश्किल है। क्योंकि समाज में भी भाजपा व कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता और मतदाता है। पिछले चुनाव में भाजपा की रमशीला साहू ने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को 2 हजार 979 मतों से पराजित किया था। इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी के रुप में पूर्व विधायक डॉ.बालमुकंद देवांगन चुनावी समर में है। उनकी उपस्थिति से कांग्रेस व भाजपा दोनों के वोट प्रभावित होंगे। 80 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के मतदाता वाले क्षेत्र में 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति-जनजाति के मतदाता तथा 5 प्रतिशत सामान्य वर्ग के मतदाता है।