पाक सरकार भी जल्द करेगी सकारात्मक पहल

नई दिल्ली ,22 नवंबर (आरएनएस)। पिछले कुछ समय से सुर्खयिों में चल रहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के मुद्दे पर मोदी सरकार की मंजूरी के तुरंत बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर कहा कि पाक पहले ही सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 500वीं जयंती पर इसे खोलने का ऐलान कर चुका है और इस बारे में जल्द ही भारत को गुड न्यूज दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को कोरिडोर पर दी जाने वाली सुविधाओं का ऐलान करेंगे। च्नदरंइज्ञमेंतपइससे पहले बुधवार मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कॉरिडोर निर्माण के फैसले के तुरंत बाद पाकिस्तान सरकार ने ट्वीट कर कहा था कि करतारपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान के प्रस्ताव का भारतीय मंत्रिमंडल समर्थन दोनों देशों में शांति लॉबी की जीत है, यह दिशा में एक कदम है और आशा है कि ऐसे कदम सीमा के दोनों किनारों पर कारणों और शांति की आवाज को प्रोत्साहित करेंगे। भारत सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम के बाद पाकिस्तान ने इस पहल का समर्थन करते हुए एक आधिकारिक ट्वीट कर इस मसले पर अपनी सहमति जताई है।बता दें कि पाकिस्तान भी इस महीने के अंत से ही कॉरिडोर बनाना शुरू कर देगा। इमरान खान खुद इसकी शुरुआत करेंगे, हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं हुई है। कॉरिडोर 2019 तक पूरा हो सकता है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »