November 20, 2018
विधानसभा चुनाव: छग में दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 71.93 प्रतिशत पड़े वोट
- 0-कई मतदान केन्द्रों से रिपोर्ट आनी शेष, वोट का प्रतिशत बढऩे की संभावना-सुब्रत साहू
रायपुर, 20 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह रहा। शाम 6 बजे तक निर्वाचन आयोग को मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 71.93 प्रतिशत वोट पड़े है। वहीं कई मतदान केन्द्रों से मतदान का प्रतिशत रिपोर्ट आनी बाकी है जिससे मतदान का कुल प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है। उक्त जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज देर शाम को मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने बताया कि दूसरे चरण में आज 72 सीटों के लिए कुल 1079 प्रत्याशी शामिल थे जिसमें से 113 अनुसूचित जाति एवं 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रत्याशी थे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में से बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्र आमामोरा एवं ओढ़ में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक तथा शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का नियत समय निर्धारित था। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कुल 19336 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, इनमें 444 संवदेनशील मतदान केन्द्र थे। वहीं 118 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जहां मतदान दल के सभी सदस्य महिलाएं थी। उन्होंने बताया कि आज दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
श्री साहू ने बताया कि 72 विधानसभा क्षेत्रों में से कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, बालोद एवं दुर्ग जिले के विधानसभा क्षेत्रों की शाम 6 बजे तक की मतदान का प्रतिशत रिपोर्ट आ गई है, वहीं रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा एवं बलरामपुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 72 सीटों के लिए कुल 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि मतदान का प्रतिशत रूके हुए विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट आने के बाद और बढ़ सकता है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर लोगों में दिखा भारी उत्साह:
श्री साहू ने बताया कि 72 विधानसभा क्षेत्रों में कबीरधाम, गरियाबंद, महासमुंद, बालोद, और बलरामपुर आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए, हालांकि गरियाबंद और बलरामपुर जिले में 2-2 मतदान केन्द्रों में मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने में हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बावजूद गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्र आमामोरा और ओढ़ में जो अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र है में क्रमश: 82 और 82.5 प्रतिशत मतदान हुआ जो लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं में गहरी आस्था का प्रतीक है।
अफवाह थी किडनैपिंग की खबर:
श्री साहू ने बताया कि मतदान के दौरान सोशल मीडिया में दुर्ग जिले में अभ्यर्थी की किडनैपिंग की खबरें आ रही थी वो जो अफवाह थी।
इन मतदान केन्द्रों में शून्य रहा मतदान प्रतिशत:
श्री साहू ने बताया कि बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 291 परेवापाली में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत अपनी सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया, जिसके चलते यहां मतदान शून्य रहा, वहीं जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा क्रमांक-36 चंद्रपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 217 बागरेल और कोरबा जिले के जमुनापाली मतदान केन्द्र-20 में शून्य प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट आई है।
दो मतदाताओं पर एफआईआर दर्ज:
उन्होंने यह भी बताया कि प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से दो मतदाताओं ने मत प्रयोग करते समय ईवीएम मशीन के वीवीपीएटी से प्रदर्शित पर्ची के साथ सोशल मीडिया में फोटो अपलोड किए है उनके विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
इन पीठासीन अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई:
श्री साहू ने बताया कि मरवाही विधानसभा के मतदान केन्द्र सेमरा में पीठासीन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मंडावी और धनौली मतदान केन्द्र के मतदान अधिकारी क्रमांक 03 कमल किशोर तिवारी को मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन करने पर उन्हें तत्काल निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर रखा गया, वहीं बिलासपुर जिले मेें गौरेला थाना प्रभारी एसएस सोरी एवं पेण्ड्रा थाना प्रभारी अमित पाटले को निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच करने की कार्रवाई की गई।