छग निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप : मुख्य निर्वाचन आयुक्त से पुनिया ने की शिकायत
रायपुर, 20 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया ने राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने एवं एक राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने की गंभीर शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोाग नई दिल्ली में की है।
श्री पुनिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को किए गए अपने शिकायत में कहा है कि छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने आयोग से प्रभारियों के प्रदेश प्रवास को लेकर प्रदेश में रूकने की अनुमति मांगी थी। लेकिन आयोग ने नियमों का हवाला देकर यह अनुमति नहीं दी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल जैन व सौदान सिंह द्वितीय चरण के मतदान 20 नवंबर के ठीक एक दिन पूर्व 19 नवंबर को राजधानी रायपुर में न केवल रूके रहते हैं, बल्कि बैठक भी करते हैं। इस बात की शिकायत जब पीसीसी प्रमुख द्वारा आयोग पहुंचकर की जाती है तो उनके साथ भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाता है। श्री पुनिया ने कहा कि यह घोर निंदनीय एवं अपराधिक कृत्य है। संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21 एवं 326 का उल्लंघन है। अत: इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया जाए।