मुठभेड़ में मारा गया नक्सली केरलापाल डिप्टी कमांडर चिंगा निकला
सुकमा, 20 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कल शाम पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में मारे गए वर्दीधारी नक्सली की केरलापाल एसी ऐक्शन टीम डिप्टी कमांडर चिंगा के रूप में शिनाख्त की गयी है।
घटनास्थल पर सर्च करने पर एक राईफल, एक पाइप बम, पिटठु बैग, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ। घटना स्थल पर ख्ूान के धब्बों से एक और नक्सली को गोली लगने की सम्भावना है। मृत नक्सली का गत वर्ष में हुयी बहुत सी घटनाओं में शाामिल रहा है, जिनमें से बड़े सेट्टी सरपंच हूंगा की हत्या, सीपीआई नेता कलमु धु्रवा की हत्या, डीआरजी जवानों पर तीन बार आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ की बाइक पार्टी पर ब्लास्ट, केरलापाल बाजार में करन की हत्या, इत्तापारा में एक युवक की हत्या जैसे और भी बहुत से मामले में शामिल था। चिंगा की तलाश पुलिस को बहुत समय से थी, इसके मारे जाने से फूलबगडी एरिया में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिलेगी।
सुधीर जैन
०००००