द्वितीय चरण की 72 सीटों के लिए एक करोड़ 54 लाख 596 मतदाता आज करेंगे मतदान
रायपुर, 19 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के 72 सीटों के लिए आज हो रहे मतदान में 19336 मतदान केन्द्रों में 15400596 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 7753337 एवं महिला मतदाता 7646382 अपने मतों का प्रयोग करेंगे। थर्ड जेंडर पूरे प्रदेश में 877 अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दी। पत्रकारवार्ता में साहू ने बताया कि 72 सीटों में से 113 अनुसूचित जाति एवं 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के दो मतदान केन्द्रों 76 आमामोरा एवं 77 मोढ़ में सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे के मध्य मतदान होगा। बाकी सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के मध्य मतदान होगा। उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों 444 में सुरक्षा इंतजाम तगड़े किए गए हैं। वहीं संगवारी मतदान केन्द्र 118 बनाए गए हैं जहां पर सभी सदस्य महिलाएं होंगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में 11921 सर्विस मतदाताओं को इलेक्ट्रानिकली पोस्टल बैलेट भेजे जा चुके हैं। निर्वाचन कार्य में लगे 50924 कार्मिकों को आज की स्थिति में बैलेट जारी किया जा चुका है। उन्होंने प्रदेश में अब तक 130396864 रूपये की नगद जप्ती की जानकारी देते हुए अब तक प्रदेश में 5307085 रूपये मूल्य की शराब जब्ती की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल उडऩदस्ता संबंधित विधानसभा क्षेत्र में शराब पकड़कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि द्वितीय चरण के निर्वाचन को सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 84688 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों के अलावा 1935 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो हर दो घंटें में मतदान प्रतिशत की जानकारी रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराएंगे। मतदान केन्द्रों पर आज बीएलओ उपस्थित रहेंगे जो मतदाताओं को वर्ण क्रमानुसार मतदाता सूची उपलब्ध कराएंगे। जिन भवनों में 3 से अधिक मतदान केन्द्र हैं वहां पर वोटर असिस्टेंट की नियुक्ति आयोग ने की है। वहां पर वेब बूथ बनाया जाएगा। मतदान केन्द्रों में कुल सीयू 19336, वीवीपैट 19336 एवं कुल बीयू 25640 होंगे। 72 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेषक 24, व्यय प्रेषक 19, पुलिस प्रेषक 3247, माइक्रो आब्जर्वर 92813, पुलिस कार्मिक 599 कंपनियां, 215 सीएएफ एवं एसटीएफ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में तैनात रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिँग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सी टॉप्स एप्लीकेशन पर अब तक 80 प्रतिशत पीठासीन अधिकारियों का पंजीयन किया जा चुका है। शेष पीठासीन अधिकारियों और रूट अधिकारियों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। इस एप्लीकेशन पर क्यू स्टेट्स की जानकारी मतदान दिवस के दिन मतदाताओं की सुविधा के लिए दी जा रही है जिसमें कोई भी मतदाता सीईओ छत्तीसगढ़ एनआईसी इन पर प्राप्त लिंक में मतदान केन्द्र में कतार में लगे मतदाताओं की संख्या के आधार पर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है।
कांग्रेस एवं अन्य प्रत्याशियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्यवाही जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के राज्य प्रभारी ही जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित कर आवास स्थान एवं कार्यालय की परिधि तक सीमित रहकर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के बीच यह अफवाह/प्रचार किया जा रहा है कि कुछ सेकेण्ड के लिए दिखने वाली फोटो से मतदान की गोपनीयता प्रभावित होगी। यह बेबुनियाद एवं तथ्यहीन है। सुब्रत साहू ने कहा कि मतदाता के मतदान की प्रक्रिया को केवल वही देख सकता है जो मतदान कर रहा है। अन्य कोई इसे नहीं देख पाएगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार के एग्जिट पोल भारतीय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत प्रतिबंधित होंगे। इलेक्ट्रानिक अथवा प्रिंट मीडिया में इस तरह का समाचार छापने अथवा दिखाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा तत्काल गिरफ्तारी कर आयोग के निर्देश पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
००