आधे-अधूरे एक्सप्रेसवे का मोदी ने किया उद्घाटन: सुरजेवाला

नई दिल्ली ,19 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्य में ‘आधे-अधूर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएसमपी) एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है जो राहगीरों की जान जोखिम में डालने वाला कदम है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी और खट्टर साहब, आधे अधूरे केएमपी का उद्घाटन कर हकाारों राहगीरों की जान जोखिम में क्यों डालने जा रहे हैं? कंसल्टैंट और एचएसआईडीसी का कम्प्लीशन स्र्टीफिकेट कहां है? इंजीनियर की जाँच के बगैर इसे आंशिक व्यावसायिक शुरुआत कैसे मान सकते हैं? सुरजेवाला ने सवाल किया, ”अधूरे केएमपी के उद्घाटन का कारण क्या चुनाव के मद्देनजर स्वयं की तारीफ तथा हाइवे बनाने वाली प्राइवेट कम्पनी को 26 करोड़ रुपए प्रति माह का फायदा पहुंचाना है? सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस परियोजना में ‘गड़बड़झालेÓ की तत्काल जांच करानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के कुंडली-मानेसर सेक्शन और गुरूग्राम से बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो रेल ङ्क्षलक का उद्घाटन किया।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »