चुनावी लाभ के लिए ट्रेन चलाना भाजपा-कांग्रेस की परंपरा : रामसिंह
कोरबा, 18 नवम्बर (आरएनएस)। भाजपा कांग्रेस दोनों की दल चुनावी लाभ के लिए ट्रेन चलवाते है। चुनावी ट्रेन चलवाना इन दोनों दलों की परंपरा है। इसके पीछे भाजपा कंग्रेस की मंशा केवल वोट हासिल करना है। कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव में इंटरसिटी एक्सप्रेस तो भाजपा ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर चुनावी लाभ लेने की कोशिश की है। चुनाव के बाद ट्रेन बंद करा दी जाती है। यह कोरबा की जनता के साथ विश्वास घात है।
उक्ताशय की बातें जकांछ कोरबा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल ने प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जोगी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हल चलाता किसान है। अपने पक्ष में मतदान करने की अपील उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को छग प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कोरबा से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होता है। जनता के चुने प्रतिनिधि जनहित के मुद्दों को भुलाकर निजी स्वार्थों के खातिर दारू वाले बाबा की सरकार से गुप्त समझौते कर लेते हैं। इसका संकेत इस बात से पता चलता है कि विधायक के ऊपर अनेकों आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी सरकार का संरक्षण प्राप्त होने से गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आम जनता के हितों से धोखाधड़ी हो रहा है।