बेकाबू फॉर्च्यूनर ने 9 लोगों को कुचला, एक लड़की की मौत
नईदिल्ली ,15 नवंबर (आरएनएस)। बाहरी दिल्ली के मीरा बाग ट्रैफिक सिग्नल के पास बुधवार रात एक बेकाबू फॉर्चुनर ने कई गाडिय़ों को टक्कर मार दी. इस घटना में 16 साल की एक लड़की की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए.
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे हुए हादसे में फॉर्चुनर कार ने पहले एक साइकिल, एक स्कूटर, एक बाइक और एक ई-रिक्शे को टक्कर मारी. इसके बाद एक मिनी बस से भिड़ गई. पुलिस के मुताबिक, कार से टक्कर लगने के कारण एक राहगीर लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में आठ अन्य लोग जख्मी हुए है, जिसमें एसयूवी का ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीक के सहगल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने ड्राइवर की पहचान की 65 साल के कमल कुमार भरिया के तौर पर की है. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर हैं.