रायपुर उत्तर विधानसभा में कमल और पंजे के बीच जमकर टक्कर
रायपुर, 15 नवंबर (आरएनएस)। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद सुंदरानी कमल फूल एवं कुलदीप सिंह जुनेजा कांग्रेस प्रत्याशी पंजाछाप के बीच जमकर टक्कर हो रही है। दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के कार्यकर्ता सुबह 6 बजे से ही बस्ती टोले सहित पॉश कालोनी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकांश मतदाताओं की राय में इस बार कमल और पंजे केबीच जमकर मुकाबला है। वहीं जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी सिंधु बाहुल्य क्षेत्र के मतदाताओं का मत मिलने के प्रति आशान्वित है। जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी अमर गिदवानी का भी देर रात लोगों के घरों में पहुंचकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। जोगी समर्थकों के अनुसार इस बार अमर गिदवानी का विधायक बनना तय है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की राय में श्रीचंद सुंदरानी द्वारा पानी टंकियों का निर्माण एक्सप्रेस वे एवं केनाल रोड सहित अन्य विकास कार्यों का हवाला देकर मतदाताओं से 4थीं बार भाजपा सरकार बनाने का आग्रह किया जा रहा है।