विधानसभा चुनाव में बसों के अधिग्रहण से यात्री हो रहे परेशान

रायपुर, 15 नवंबर (आरएनएस)। आगामी 20 नवंबर को द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव में 72 सीटों के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से बड़ी संख्या में बसों का अधिग्रहण चुनावी कार्य के लिए किया है। जिसके चलते प्रदेश में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री मनमाना किराया देने पर मजबूर है। कम संख्या में बसों के चलने के कारण बस आपरेटर लोग यात्रियों से जमकर वसूली कर रहे हैं। यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग-भिलाई का किराया सामान्यत: 40 रूपये है। जो 10 रूपये बढ़ाकर 50 रूपये वसूला जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को देवउठनी एकादशी से विवाह कार्य शुरू होने वाले हैं। बसों की मारामारी के चलते विवाह कार्य भी प्रभावित होंगे। 11 दिसंबर को मतगणना सम्पन्न होने के बाद ही बस यात्रियों को सभी दिशाओं के लिए यात्रा करने की पूर्ववत सुविधा प्राप्त हो पायेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »