November 13, 2018
ओडि़शा से धान परिवहन करते ट्रैक्टर सहित एक व्यक्ति पकड़ाया, क्राइम ब्रान्च की कार्यवाही
महासमुंद, 13 नवंबर (आरएनएस)। ओडि़शा से धान परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली समेत एक व्यक्ति को थाना सांकरा के माध्यम से कृषि उपज मंडी को सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को कई दिन से सूचना मिल रही थी कि ओडि़शा से अवैध तरीके से धान लाकर छत्तीसगढ़ में सोसयटी में खपाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन में मंगलवार 13नवम्बर को क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय को मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम लारिपुर थाना सांकरा ओडि़सा सीमा से आते हुए एक ट्रेक्टर को रोककर पूछने पर अपना नाम सच्ची कुमार सिदार पिता धनीराम सिदार उम्र 34 साल साकिन लारिपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद का रहना बताया जो ओडि़शा कूकरीपाली से लगभग 120 पैकेट (बोरी)मे धान सोसायटी मे खपाने हेतु ला रहा था ।