पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को गिरफ्तार न करने पर डीजीपी कोर्ट में तलब
नई दिल्ली ,12 नवंबर (आरएनएस)। मुजफ्फ रपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। शीर्ष अदालत ने एक बार फिर से इस बात पर आपत्ति जताई कि आखिर क्यों अभी तक बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कोर्ट ने कहा कि हम हैरान हैं कि एक माह बाद भी पुलिस बिहार की पूर्व मंत्री का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस हमें बताए कि आखिर कैसे इतने महत्वपूर्ण शख्स का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है। मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक टालते हुए अदालत ने कहा कि डीजी पुलिस अदालत के समक्ष पेश हो।
कोर्ट ने प्रमुख सचिव को भी तलब किया है। आपको बता दें कि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा आम्र्स एक्ट मामले में फरार चल रही हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा था कि बिहार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोर्ट ने कहा कि बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा छिप रही है और सरकार उनके बारे में नहीं जानती है। कोर्ट ने आगे कहा कि उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बावजूद सरकार उन्हें गिरफ्तार करने में विफल रही।
००