पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 2413 करोड़ की सौगात
नई दिल्ली ,12 नवंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी को 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इन कई सौगातों में जल मार्ग विकास परियोजना के तहत बना मल्टीमॉडल टर्मिनल भी शामिल है।
इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है. इस टर्मिनल के जरिए 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी।इसी के साथ एक अच्छी खबर ये भी है कि गंगा नदी में बंगाल से वाराणसी तक पोत का परिचालन शुरू हो गया है। आजाद भारत में पहली बार गंगा के रास्ते एक कंटेनर कोलकाता से वाराणसी पहुंच गया है।पेप्सिको कंपनी गंगा नदी के रास्ते जलपोत एमवी आरएन टैगोर के जरिए अपने 16कंटेनर को कोलकाता से वाराणसी लेकर आई। इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।इनलैंड वाटर हाइवे-1 पर दो जहाजों के माध्यम से ये कंटेनर आए, जिन्हें 30 अक्टूबर को कोलकाता से रवाना किया गया था। ये जलपोत एमवी आरएन टैगोर वाराणसी से इफ्को कंपनी का उर्वरक लेकर वापस कोलकाता लौटेंगे।
००