बीजापुर में मुठभेड़ में दो जवान घायल, कांकेर में चार मतदान केन्द्रों में पुनर्मतदान की मांग

जगदलपुर, 12 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के दहशत फैलाने नक्सलियों की कारगुजारियां निरंतर जारी हैं। बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में आज दोपहर पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में, कोबरा बटालियन के सब इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रेफर किया गया है।

इधर दंतेवाड़ा जिले के हांदावाड़ा मतदान क्रमांक 1 में पंक्तियां लिखे जाने तक एक भी वोट नहीं डाला गया। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित हांदावाड़ा धुर नक्सल प्रभावित इलाका है, जहां 1010 मतदाता हैं।

कांकेर विधानसभा के चार मतदान केन्द्र रासव, आमापानी, पर्रेदोड़ा एवं निशानहर्रा को रातों रात 12 किलोमीटर दूर ठेमागांव मतदान केन्द्र में शिफ्ट कर दिया गया, जिससे 700 मतदाता, मतदान से वंचित रह गए। ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे केन्द्र के स्थानांतरण में हमें जानकारी ही नहीं दी गयी। उन्होंने अपने मतदान केन्द्रों में पुनर्मतदान की मांग की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »