बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 357 परियोजनाओं की लागत 3.39 लाख करोड़ बढ़ी

नई दिल्ली ,11 नवंबर (आरएनएस)। देश में डेढ़ सौ करोड़ रुपये या उससे अधिक की 357 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत देरी और अन्य कारणों से 3.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है।
मंत्रालय की जून, 2018 की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, कि 1,362 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की कुल मूल लागत 17,03,840.01 करोड़ रुपये थी। अब इन परियोजनाओं के पूरा होने की अनुमानित लागत 20,43,024.21 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस तरह इन परियोजनाओं की लागत 19.91 प्रतिशत यानी 3,39,184.20 करोड़ रुपये बढ़ी है। इन 1,362 परियोजनाओं में से 357 परियोजनाओं की लागत बढ़ी है जबकि 272 परियोजनाओं को समय पर पूरा नहीं किया जा सका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जून, 2018 तक इन परियोजनाओं पर कुल 7,86,754.10 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो इनकी अनुमानित लागत का 38.51 प्रतिशत बैठता है। हालांकि, इसमें कहा गया है कि देरी वाली परियोजनाओं की संख्या घटकर 198 रह गई है। यह आकलन इन परियोजनाओं को पूरा करने की ताजा समयसीमा के हिसाब से निकाला गया है। 667 परियोजनाओं के चालू होने के वर्ष के बारे में बताया नहीं गया है। देरी वाली 272 परियोजनाओं में से 65 में एक माह से 12 माह का विलंब हुआ है। 53 परियोजनाएं 13 से 24 महीने, 74 परियोजनाएं 25 से 60 महीने और 80 परियोजनाओं में 61 महीने का विलंब चल रहा है। देरी के लिये जो वजह गिनाई गईं हैं उनमें भूमि अधिग्रहण में देरी प्रमुख वजह रही है इसके अलावा वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने या फिर उपकरणों की आपूर्ति में देरी भी परियोजनाओं के तय समय पर पूरा नहीं होने की वजह रही हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »