राम मंदिर के लिए विहिप की मुहिम तेज

नई दिल्ली ,09 नवंबर (आरएनएस)। राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया हैं। विहिप ने कहा है कि वो राम मंदिर निर्माण को लेकर 9 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी रैली करेंगे। इससे पहले 25 नवंबर को भी देश भर में राम मंदिर के निर्माण को लेकर रैली निकाली जाएगी। 25 नवंबर को अयोध्या में भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर साधू- संतो की बड़ी सभा लगेगी। 25 नवंबर को नागपुर और बेंगलुरू में भी निकाली जाएगी रैली।
इस समय राम मंदिर को लेकर सभी हिंदू संगठन एक साथ हो गये है। विश्व हिंदू परिषद ने रैली के आयोजन से पहले भी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित करने का ऐलान कर दिया था। सांसदों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की खातिर संसद से विधेयक पारित कराने के लिए समर्थन मांगा था। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मंगलवार को भरोसा जताया कि इस सबंध में केंद्र शीतकालीन सत्र में एक विधेयक लाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध विहिप मंदिर निर्माण के पक्ष में माहौल बनाने के प्रयासों के तहत कई राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इन कार्यक्रमों से मौजूदा माहौल में कांग्रेस जैसी पार्टियों पर पर्याप्त दबाव बनेगा कि वे विधेयक का विरोध नहीं करें। उन्होंने कांग्रेस के ‘जनेऊधारीÓ अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर जाने का जिक्र करते हुए आश्चर्य जताया कि उनकी पार्टी किस प्रकार राम मंदिर के निर्माण का विरोध कर सकती है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »