चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए शहर के चार बड़े अस्पतालों में होगा नि:शुल्क उपचार
रायपुर, 04 नवंबर (आरएनएस)। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों से विभिन्न स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए लगाई गई है। इस संबंध में लेख है कि चुनाव कार्य में आदेशित अधिकारियों, कर्मचारियों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा हेतु राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान किया जाएगा। जिले में शासकीय अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकाली की स्थिति के लिए निशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए राज्य एवं राज्य के बाहर के चिकित्सालयों को चिन्हांकित किया गया है। इनमें राज्य के अंदर बालाजी अस्पताल मोवा, नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेढ़ीनाका, एनएचएमएमआई अस्पताल पचपेढ़ीनाका तथा राज्य के बाहर केयर हास्पिटल हैदराबाद तथा अपोलो अस्पताल विशाखापट्टनम को चिन्हांकित किया गया है।