वैशालीनगर सीट को लेकर भाजपा में मचा घामसान : सैकड़ो कार्यकर्ता नाराज़
भिलाई, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पाटन और अहिवारा में टिकट को लेकर माहौल गरमाया और अब वैशालीनगर सीट को लेकर घामसान मच गया है। भाजपा ने वैशालीनगर से मौजूदा विधायक विद्यारतन भसीन को प्रत्याशी बनाया है। लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय के समर्थक भारी आक्रोशित हो गए। सभी ने रिसाली में बैठक की और तय किया कि संगठन में काम नहीं करेंगे। ऐसा फैसला करने वालों में ज्यादातर भाजपा जिला के विंग पदाधिकारी, भाजयुमो और महिला मोर्चा की पदाधिकारी शामिल है।
खबर तो यह भी है कि भाजपा जिलाध्यक्ष और भाजपा से अहिवारा प्रत्याशी सांवला राम डाहरे भी इस्तीफा दे सकते हैं। अगर डाहरे इस्तीफा दिए तो उन्हें अहिवारा से टिकट छोडऩी होगी। ऐसे में भाजपा किसी अन्य दावेदार को उम्मीदवार बनाएगी। डाहरे इस्तीफा देंगे या नहीं? इसका फैसला अब से कुछ ही देर में होगा। इस्तीफा देने की संभावना इसलिए ज्यादा क्योंकि डाहरे सरोज पांडेय और राकेश पांडेय के कट्?टर समर्थक माने जाते हैं। अब डाहरे पर पार्टी से इस्तीफा देने का दबाव होगा।