भाजपा ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की

रायपुर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम है। इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 78 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। दूसरी सूची में भी रायपुर उत्तर विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी का नाम नहीं है। इस तरह भाजपा ने प्रदेश के 90 सीटों में से रायपुर उत्तर की सीट छोड़कर 89 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

भाजपा की जारी दूसरी सूची में प्रेम नगर से विजय प्रताप सिंह, रामानुजगंज से रामकिशुन सिंह, कोटा से काशी साहू, जैजैपुर से कैलाश साहू, सरायपाली से श्याम तांडी, बसना से डीसी पटेल, महासमुंद से पूनम चंद्राकर, बलौदाबाजार से केशु धुरंधर, संजारी बालोद से पवन साहू, गुंडरदेही से दीपक साहू एवं वैशाली से विद्यारतन भसीन को उम्मीदवार बनाया गया है।

बसना और सरायपाली विधायकों की टिकट कटी: भाजपा की दूसरी सूची में बसपा और सरायपाली विधायकों की टिकट काट दी गई है। इस सूची में बसना से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं सरायपाली से रामलाल चौहान को टिकट नहीं दी गई। उनके स्थानों पर क्रमश: डीसी पटेल एवं श्याम तांडी को टिकट दी गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »