सामग्री क्रय-विक्रय और वितरण पर रहेगी राज्य कर विभाग की निगाह

रायपुर, 24 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव के लिए वर्तमान में चल रही प्रक्रिया के दौरान सामग्री (माल) के क्रय-विक्रय और वितरण पर राज्य कर विभाग द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है। राजधानी रायपुर स्थित राज्य कर विभाग के मुख्यालय सहित विभाग के सभी पांच संभागीय कार्यालयों में इस कार्य के लिए समितियां गठित की गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ के राज्य कर आयुक्त द्वारा सामग्री (माल) के क्रय-विक्रय और वितरण के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल-फ्री नम्बर, मोबाइल और टेलीफोन नम्बर जारी किए गए हैं। प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभाग में छह समितियों का गठन किया गया है। राज्य कर विभाग के मुख्यालय में एक समिति गठित की गई है। प्रत्येक समिति प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच, व्यवसायियों के लेन-देन के आंकड़ों से करेगी। राज्य कर आयुक्त द्वारा व्यवसायियों की जानकारी देने के लिए टोल-फ्री नम्बर 1800-233-5382 और मोबाइल नवम्बर 98261-53917 तथा 93002-12296 जारी किया गया है। विभाग के अधीन विभिन्न संभागीय कार्यालयों में व्यवसायियों के संबंध में जानकारी देने के लिए भी टेलीफोन नम्बर भी जारी किए गए हैं। कार्यालय आयुक्त, राज्य कर मुख्यालय, अटल नगर, जिला-रायपुर के लिए टेलीफोन नम्बर 0771-2512634, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, रायपुर संभाग -1, सिविल लाईन, रायपुर के लिए 0771-2433927, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर रायपुर संभाग -2, देवेन्द्र नगर, रायपुर के लिए 0771-2881272, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, बिलासपुर संभाग -1, न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा, बिलासपुर के लिए 07752-221118, संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, बिलासपुर संभाग -2, न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड तिफरा, बिलासपुर के लिए 07752-224160 और संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, दुर्ग संभाग, मालवीय नगर दुर्ग के लिए 0788-2331485 जारी किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »