October 27, 2018
मुख्यमंत्री ने नक्सल हमले की कठोर शब्दों में की निन्दा : जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया
रायपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर घात लगाकर किए गए हमले की कठोर शब्दों में निन्दा की है। मुख्यमंत्री ने जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवापल्ली और मुरदोण्डा के बीच नक्सलियों के बारूदी विस्फोट में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने उनके शोक–संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को घायल जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के भी निर्देश दिए हैं।