डोंगरगढ़ से दर्शन कर भिलाई लौट रहे एक ही परिवार के ड्राइवर सहित 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत

राजनांदगांव , 14 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी में रविवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में भिलाई निवासी एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण सड़क हादसे में वाहन चालक की भी मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्रि पर्व के अवसर पर राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे भिलाई कैम्प वन के रहने वाले एक ही परिवार के नौ लोग सूमो वाहन में सवार थे। ड्राइवर मिलाकर मृतकों की संख्या दस बताई जा रही है। सोमनी के पास हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे का कारण सूमो वाहन और ट्रक के आमने-सामने की भिड़ंत को बताया जा रहा है। उक्त घटना सुबह सात बजे की है।
नवरात्रि के चलते एक ओर की सड़क पदयात्रियों के लिए खाली कर दी गई है और दूसरी ओर की सड़क में दोनों तरफ से आवाजाही हो रही है। इसी वजह से यह बडा़ हादसा हुआ है। भिलाई कैम्प वन का परिवार दो वाहन में सवार होकर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए गया था।दर्शन कर लौटते समय सूमो वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएम 5880 की सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलडी 9025 से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि सूमो के परखच्चे उड़ गए। सूमो में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »