(रायपुर) राजधानी में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू, कल निकलेगी झांकी

रायपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। अनंत चतुर्दशी के साथ हुए हवन-पूजन के बाद घरों में विराजित गणेश जी की छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन गुरूवार से शुरू हो गया है। यह क्रम अब रविवार तक जारी रहेगा। वहीं शनिवार रात को राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी और रविवार सुबह सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन महादेवघाट स्थित विसर्जन कुंड में किया जाएगा। शासन-प्रशासन की अेर से विसर्जन के लिए व्यवस्था कर ली गई है।
शहर में गणेश उत्सव की धूम अब समाप्ति की ओर है। लगातार 10 दिनों तक विघ्रहर्ता की आराधना व पूजा-पाठ के बाद अब बप्पा की विदाई की जा रही है। शुक्रवार से पितृपक्ष शुरू होने के बाद अधिकांश घरों में तर्पण और श्राद्ध कार्यक्रम शुरू हो गया है। मान्यता है कि पितृपक्ष के पूर्व बप्पा की विदाई करनी चाहिए। यही वजह है कि अधिकांश श्रद्धालुओं द्वारा घरों में स्थापित छोटी प्रतिमाओं को गुरूवार को ही विसर्जित कर दिया गया है। वहीं अब राजधानी रायपुर में शनिवार रात को गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी। इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से जोरदार तैयारी की गई है। रूट निर्धारित किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वहीं महादेवघाट स्थित विसर्जन कुंड में पानी, क्रेन, लाईट, गोताखोर आदि की व्यवस्था कर ली गई है।
डीके-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »