May 13, 2018
तेल-घी गोदाम में लगी भीषण आग : एसडीआरएफ के साथ फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां मौके पर
रायपुर, 13 मई (आरएनएस)। खमतराई इलाके के रावाणाठा में आज सुबह एक तेल और घी के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 वाहनें लगाई गई, इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। सूत्रों ने बताया कि आगजनी की घटना आज सुबह करीब 06 बजे की है। रावाभाठा स्थित एक तेल और घी के गोदाम में लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस थाने में दी। इस समय मार्निंग वॉक में निकले कुछ लोगों ने तथा गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों ने यहां से धुंआ निकलते देखा तो सकते में आ गए। तत्काल पुलिस को और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर दमकल की दो वाहनें पहुंची थी।