रायपुर, 16 अगस्त,(आरएनएस)।
भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ, जगदलपुर
नारायणपुर की वनीता नेताम ने मुख्यमंत्री के समक्ष ‘मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ पर बात रखी।
वनिता ने मुख्यमंत्री सुपोषण,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक,दाई दीदी क्लीनिक, शिक्षा में स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा में समानता के अवसर की उपलब्धियों को गिनाया।