अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढिय़ों के दिल में हमेशा जीवित रहेंगे : छगन मूंदड़ा
रायपुर, 16 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत—रत्न, अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को देश और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। श्री मूंदड़ा ने कहा कि वाजपेयी जी का चला जाना छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ नागरिकों के लिए बेहद दु:खद है. आज जो खुशहाल छत्तीसगढ़ हम देख रहे हैं, यह उन्हीं की देन है. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। वरिष्ठ भाजपा नेता ने अटलजी के साथ जुड़ी यादों को एक चित्र के माध्यम से बांटते हुए कहा कि 1980 में अटलजी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब रायपुर प्रवास पर आए थे. इस दौरान उनके साथ मुलाकात और चर्चा करने का सौभाग्य हासिल हुआ था. चित्र में बाएं से तीसरे नम्बर पर छगन मूंदड़ा जी दिखाई दे रहे हैं. उनके बाजू आदरणीय स्व. कुशाभाउ ठाकरे जी तथा आदरणीय स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी बैठे हुए हैं। श्री मूंदड़ा ने कहा कि बाजपेयी जी के व्यक्तित्व का अदभुत करिश्मा और उनकी अतुलनीय भाषण-शैली ने उन्हें युग का बेजोड़ नेता साबित किया। वे भाजपा के शिखर—नेताओं में से एक थे. उनका जाना एक स्वर्णिम युग के अस्त होने जैसा है। अटल जी सदैव हम लोगों के लिए एक प्रेरणा बने रहेंगे। मैं उन्हें शोक हृदय से श्रद्धांजलि देता हूं।