अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान
कोरबा 14 अगस्त(आरएनएस)। नगर पंचायत पाली समेत ग्रामीणों क्षेत्रों में हो रही घंटों अघोषित बिजली कटौती से आमजन बेहाल है। वर्तमान समय में पाली क्षेत्र के लोगों को 24 में 15 से 18 घंटे ही बिजली मिल रही है। अघोषित कटौती से एक ओर जहां आमजन उमस भरी गर्मी से बेहाल है, तो दूसरी ओर छोटा-मोटा कारखाना संचालित करने वाले लोगों के धंधे ठप हैं। प्रतिदिन चार से छह घंटे की कटौती तो मात्र टूटे हुए तार जोडऩे और खराबी ढूंढने के नाम पर हो रही है। इसके अलावा शेष समय में लोगों को मिल रही विद्युत सप्लाई के वोल्टेज काफी कम आने के कारण लोग कूलर, पंखे चलाने में भी संकोच कर रहे हैं। नगर में कई ट्रांसफार्मर लगे हुए है। इनमें अधिकांश पर ओवरलोड है। पंप अवैध रूप से चलने से फीडर पर अधिक लोड पड़ रहा है और लाइन बार.बार फाल्ट हो रही है। पाली समेत आसपास के गांवों में कई छोटी बड़ी हालर मिल आटा चक्की बगैर कनेक्शन के चल रहा है। पाली में पदस्थ कर्मचारी मनमानी कर रहे है। कहीं फाल्ट सुधारने के नाम पर घंटों सप्लाई बंद रहती है, तो कहीं घंटों तक गायब विद्युत सप्लाई का कोई पता ही नहीं रहता है। स्थानीय निवासी लोगों का कहना है कि घंटों हो रही विद्युत कटौती से छोटे-बड़े सभी बेहाल हो रहे है। बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है, मगर विद्युत विभाग में बिल्कुल सुधार नहीं हो रहा है । पाली ब्लाक की लचर और बेहाल बिजली सेवा को दुरुस्त करने कवायद शुरू करने विद्युत वितरण विभाग के मुख्य अभियंता सीई ए के धर ने वितरण केंद्र पहुंचकर बिजली से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली और सुधार कार्य करने के निर्देश दिया। सीई धर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना और अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को स्थानीय स्तर पर जो भी संसाधन उपलब्ध हैं, उससे राहत. मरम्मत कार्य आरंभ करने कहा। साथ ही विद्युत सेवा दुरुस्त करने उच्च स्तरीय तकनीकी संसाधनों के लिए भी अविलंब कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही विद्युत कर्मियों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र, अजय सैनी, प्रशांत मिश्रा, सत्य नारायण श्रीवास, बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————