स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साइकिल रैली का आयोजन कर मनाया गया आजादी का उत्सव
कलेक्टर, एस पी, स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों सहित सभी वर्ग के लोगों ने रैली में लिया भाग
कलेक्टर ने स्पोर्ट्स ड्रेस में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 अगस्त (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आज 14 अगस्त को सवेरे साइकिल रैली निकाल कर आजादी का उत्सव मनाया गया। एकता, सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से गुरुकुल खेल मैदान जिमनास्टिक हाल पेंड्रारोड तक आयोजित साइकिल रैली में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, स्कूली बच्चे, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोगों ने साइकल चलाई और उत्साह से रैली में भाग लिया।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने स्पोर्ट्स ड्रेस में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। साइकल रैली में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुभाग अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड श्री अमित बैंक, खेले अधिकारी सीमा डेविड सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।