रायपुर, 12 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चंद्राकर (चंद्रनाहू) समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने समाज द्वारा बेमेतरा जिला के ग्राम कन्हेरा में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर समाज के पदाधिकारी श्री अयोध्या चंद्राकर, श्री नरेश चंद्राकर, श्री खिलावन चंद्राकर, श्री सत्यपाल चंद्राकर, श्री गोरेलाल चंद्राकर, श्री शीतल चंद्राकर और श्री भेष नारायण चंद्राकर मौजूद थे।