August 4, 2017
आभास सामाजिक कल्याण संघ ने 255 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग शूज का वितरण किया
रायपुर, 04 अगस्त (आरएनएस)। आभास सामाजिक कल्याण संस्थान रायपुर द्वारा लिटील स्टेपस टू हैप्पीनैस कार्यक्रम का आयोजन गोंविद राम शासकीय प्राथमिक राम नगर रायपुर में विगत दिनों किया गया। संस्था के सचिव राहुल खास्तगीर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार संस्था द्वारा बेटी बचाओ अभियान सहित छात्र-छात्राओं के हित के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है।