ईडी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम ने किया मौन प्रदर्शन
अपनी नाकामियों को छिपाने ईडी को सामने कर राहुल गाँधी को बदनाम करने केंद्र सरकार ने साजिश रची है- नीलू
कवर्धा, 14 जून (आरएनएस)। ईडी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम द्वारा सोमवार को जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में एवं थानेश्वर पाटीला कबीरधाम प्रभारी की उपस्थिति में एक दिवसीय मौन एवं सीताराम नाम संकीर्तन के साथ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ । आपको बता दें।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (क्रड्डद्धह्वद्य त्रड्डठ्ठस्रद्धद्ब) को ईडी (श्वष्ठ) द्वारा सम्मन का देश भर में विरोध हो रहा है. आज पूरे देश में कांग्रेस के नेता ईडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं.
कबीरधाम कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि यह मामला पूरी तरह चुनावी स्टंट है. जांच एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर काम करती है. हम लोग हम लोग तो विपक्ष में हैं. अगर सत्ता पक्ष में भी कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो उस पर भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा प्रताडि़त किया जाता है. मीडियाकर्मी को भी नहीं बख्शा जाता है. वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाही रूप से सरकार चलाना चाहती है.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने मीडिया को बताया कि मामला काफी पुराना है. जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग और पूरे देशवासी यह बात जानते हैं कि इसमें कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन जानबूझकर मुद्दे को भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह साजिश रची गई है. क्योंकि आठ साल में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. कांग्रेस इसके खिलाफ लगातार जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर रही है. इस कारण केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सरकार मामले को दबाना चाहती है.
कार्यक्रम में प्रभारी कबीरधाम थानेश्वर पाटीला, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नीलू चंद्रवंशी, लालजी चंद्रवंशी, ईश्वर शरण वैष्णव, मोहेंद्र शाह, होरी साहू, राजेश शुक्ला, रामफल कौशिक, नेतराम जंघेल, प्रशांत परिहार, विजय वैष्णव, चोवा साहू, कृष्णा कुमार नामदेव, आकाश केसरवानी, दुखहरण सिंह ठाकुर, रामचरण पटेल, गोवर्धन यादव, शरद बांगली, कौशल चंद्राकर, मैदनी शंकर चौबे, मनोज दुबे, रानू दुबे, तुकेश्वर साहू, नीलकंठ साहू, सुखराजी साहू, राजेंद्र मारकंडे, पालेश्वर चंद्राकर, साबिर कुरेशी, अजहर खान, शेख अनवरी, रोशनी मेरावी, लेखा राजपूत, सत्येंद्र वर्मा, मणिकांत त्रिपाठी संतोष यादव, छबीलाल वर्मा, पंचू कोसरिया, अरविंद नारंग, उत्तरा दिवाकर, ज्वाला प्रसाद पात्रे, मनमोहन अवस्थी, नंदकिशोर टोंड्रे, बल्लू झारिया, रामअवतार चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, मुस्कान देशलहरे, राजबाई, अभय गंधर्व, शुकराजी साहू, अजय चंद्रवंशी सुखदेव चंद्रवंशी पूर्ण नाथ योगी नंदराम पाटिल उमेश चंद्रवंशी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता राहुल गांधी समर्थक मौजूद रहे।