ऑटो में बैठे सवारियों के जेबें काटने वाला शातिर गिरफ्तार

रायपुर, 18 मई (आरएनएस)। ऑटो में सवार यात्रियों के पर्स और नगदी रकम उड़ाने वाले एक शातिर चोर को मौदहापारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सलीम मनिहार 30 वर्ष है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना दिनांक 13 मई को प्रार्थी राजकुमार कैवर्त अपने साढू भाई के साथ थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई कि ऑटो में बैठे एक अज्ञात युवक ने उसके पास रखा करीब 1 लाख रूपए नगद पार कर दिया है। चूंकि इस तरह की घटनाएं पूर्व भी घटित हो चुकी थी, लिहाजा पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट के साथ मिलकर काम किया तथा प्रार्थी के बताए अनुसार उन मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। प्रार्थी के अनुसार वह कसडोल का रहने वाला है और घटना दिनांक को वह कुछ खरीददारी करने रायपुर आया हुआ था। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी सलीम मनिहारी पिता ईमामुद्दीन 30 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कोहका थाना सुपेला जिला दुर्ग को पकड़ लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने एक साथी के साथ ऑटो में बैठे सवारी की जेबे साफ करता था। ऑटो खराब होने का बहाना करके वह सवारी को नीचे उतरने और ऑटो को धक्का देने कहता था और आरोपी स्वयं मौका देखकर सवारी के जेब से पैसे और पर्स आदि पार कर देता था।
डीके-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »