मुख्य सचिव ने की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

रायपुर,10 जुलाई (आरएनएस)। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्र और राज्य शासन की चल रही सड़क परिवहन, रेल, दूरसंचार, बिजली और  स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इस अवसर पर राज्य में कार्यरत केन्द्र और राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज में एक हजार 305 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कंे बनाने का लक्ष्य है जिसमें 801 किलोमीटर के सड़के बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार से कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और राजनांदगांव जिले के विभिन्न इलाकों में कुल 150 शाखा बैंक खोलने का लक्ष्य है। जिसमें से अब तक 86 शाखाएं प्रारंभ कर दी गई है। मुख्य सचिव ने बैंकों के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस साल के दिसम्बर माह तक शेष रह गई शाखायें खोलने के निर्देश दिये। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक हजार 28 मोबाईल टावर लगाये जा रहे है। जिसमें में अब तक 525 टावर कार्यरत है और 106 मोबाईल टावरों का कार्य निर्माणाधीन है शेष टावरों के निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में लगभग 755 पोस्ट ऑफिस कार्यरत है और चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 108 पोस्ट ऑफिस और खोल दिये जायेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »