July 17, 2017
(रायपुर)राज्यपाल से डॉ. अग्रवाल ने की भेंट
रायपुर ,17 जुलाई (आरएनएस)। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से आज यहां राजभवन में आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय एम. अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति श्री धीरेन्द्र माधव देशपांडे, संचालक श्री यशवंत राज भी उपस्थित थे।