माँ अपने आप में पूर्ण संस्कारवान, मनुष्यत्व व सरलता के गुणों का सागर है : रंजना साहू
मातृ दिवस’ मनाने का मूल उद्देश्य समस्त माताओं को सम्मान देना है : काजल गोलछा
मातृ दिवस के पावन अवसर पर हेल्प एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधायक ने सभी मातृशक्तियों को प्रणाम कर बच्चों को दिए स्नेह और आशीर्वाद
धमतरी,18मई (आरएनएस)। मातृ दिवस विशेष पर हेल्प एंड सर्व फाउंडेशन धमतरी के द्वारा माताओं को नमन करने जिनके आंचल में पले बढ़े उनका सम्मान करने हैप्पी मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हेल्प एंड सर्व फाउंडेशन के द्वारा सर्वप्रथम माताओं का सम्मान करते हुए पांव छूकर आशीर्वाद लिए। इस कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू भी उपस्थित हुई, सर्वप्रथम विधायक ने वरिष्ठ गणमान्य माताओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिए और माताओं एवं बच्चों की उपस्थिति में विधायक रंजना साहू ने कहा कि हम एक शब्द है तो मां पूरी भाषा है, मां शब्द को परिभाषित कर पाना मुश्किल है, जीवन का सबसे सुखमय स्थान कोई जगह है तो वह सिर्फ मां का आंचल है। माँ के शब्द में वह आत्मीयता एवं मिठास छिपी हुई होती है, जो अन्य किसी शब्दों में नहीं होती। इसका अनुभव भी एक माँ ही कर सकती है। माँ अपने आप में पूर्ण संस्कारवान, मनुष्यत्व व सरलता के गुणों का सागर है। श्रीमती साहू ने प्रख्यात वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के शब्दों को याद कर बताता कि जब मैं पैदा हुआ, इस दुनिया में आया, वो एकमात्र ऐसा दिन था मेरे जीवन का, जब मैं रो रहा था और मेरी मॉं के चेहरे पर एक सन्तोषजनक मुस्कान थी। विधायक ने कहा कि जब हमारा जन्म हुआ वह पल हमें याद नहीं पर मां के आंचल का प्यार स्नेह आशीर्वाद वह धन है जो सदैव अपने बच्चों के खुशहाली की कामना करती है। हेल्प एंड सर्व फाउंडेशन के प्रमुख काजल गोलछा ने बताया कि यह कार्यक्रम उन सभी मातृ शक्तियों को नमन है जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने परिवार के सुख समृद्धि खुशहाली के लिए अर्पण किए हैं। मातृ दिवस’ मनाने का मूल उद्देश्य समस्त माताओं को सम्मान देना और एक शिशु के उत्थान में उनकी महान् भूमिका को नमन करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में सुशीला नाहर, डॉक्टर वर्षा, सरिता राखेचा, तिलम बड़ड़िया, सुशीला गोलछा, संजू बड़जातिया, मंजू बड़डिया, ममता संकख्लेचा, विक्की बोहरा, केतन जसूजा, दिव्यांश जैन, निधिश जैन, अंजली बैद, मोनिका जैन, पूजा जैन, मुश्कान भंसाली, वरुण जैन, दर्शन जैन, चारु डागा, वेदिका , किट्टू, स्नेहा डागा, खुशी, इशिता कटारिया, विवेक जैन, सम्यक , हर्ष अग्रवाल, रौनक नाहर, परी जैन, यश जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।