पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में लागू होगी नई शिक्षा नीति

० कुलपति ने जारी किया निर्देश… शुरु की गईं तैयारियां

रायपुर, 11 मई (आरएनएस)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन करने का निर्देश मिलने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवि के कुलपति प्रो सच्चिदानंद शुक्ला ने अधीनस्थों की बैठक लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है।बैठक में कुलपति ने छात्रों का डिजिटल रेकॉर्ड रखने के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीयन कराने और छात्रों की जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिया है। विवि और अधीनस्थ महाविद्यालयों में मॉक और स्वयं के ऑनलाइन कोर्स शुरू हो सके, इसलिए पाठ्यक्रम का चयन करके उनकी डिजाइन करने का निर्देश दिया है।बैठक में मौजूद विवि के जिम्मेदारों ने बताया कि कुलपति ने बैठक लेकर डिजिटल नोडल सेंटर प्रारंभ करने। स्नातक स्तर पर इंटर्नशिप/ एप्रेन्टिशिप को शामिल कर पाठ्यक्रम बनाने और इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट लिंकेज के लिये प्रकोष्ठ बनाकर विश्वविद्यालयों द्वारा इंडस्ट्री से एमओयू करने के लिए कहा है।कुलपति ने विवि में एल्युमिनी एसोसिएशन को सशक्त करते हुए वेबसाइट में टेब बनाकर समस्त जानकारियां अपलोड करने का निर्देश दिया है। एनआइआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन करने, पोर्टल को लगातार अपडेट करने एवं विद्यार्थियों को यूजीसी निर्देशानुसार युगल उपाधि, संयुक्त उपाधि एवं दोहरी उपाधि का अवसर उपलब्ध कराने के लिए अन्य विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी करने के लिए कहा है।त्रिपाठी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »