अटल विकास यात्रा 2018 : कलेक्टर ने किया सभा स्थल का निरीक्षण
बेमेतरा 21 सितम्बर(आरएनएस)। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज रविवार जिला अनुविभाग मुख्यालय साजा का दौरा कर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित विकास यात्रा की तैयारियों के संबंध में साजा का दौरा किया। ज्ञात हो कि विकास यात्रा के दूसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 26 सितम्बर को साजा में अटल विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर आम सभा को सम्बोधित करेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों से लोकार्पण एवं भूमिपूजन होने वाले कार्यो की सूची शीघ्र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने साजा प्रवास के दौरान मंच एवं सुरक्षा व्यवस्था बेरिकेट, वीआईपी दीर्घा, पेयजल व्यवस्था, दर्शक दीर्घा आदि के संबंध में अधिकारियों से विचार विमर्श किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा उमाशंकर साहू, लोकनिर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी दलगंजन साय, लोक निर्माण विभाग के एम.आर. जाटव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।