राजपूत क्षत्रिय महासभा का 59वां महाधिवेशन 22 एवं 23 को
रायपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)। राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह का 59वां महाधिवेशन 22 एवं 23 अप्रैल को राजीव लोचन मंदिर परिसर राजिम में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में महासभा के अध्यक्ष ठाकुर बजरंग सिंह बैस महिला विंग अध्यक्ष वंदना राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अश्वनी राजपूत प्रचार सचिव ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारवार्ता में बजरंग सिंह ने बताया कि उक्त महाधिवेशन में देवी हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रीति सिंह द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। महाधिवेशन में एक जोड़े का विवाह कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रथम दिवस शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हमारे आराध्य श्रीरामचन्द्र, महाराणा प्रताप सिंह एवं बलिदानी वीरों के तेल चित्रों को लेकर राजपूती आन-बान-शान के साथ क्षत्राणी बहनों के साथ राजसी वेश-भूषा में गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। रात्रि 8 बजे नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
शर्मा