May 14, 2023
आज सेक्टर 2 में श्री विश्वकर्मा समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन
भिलाई,14 मई (आरएनएस)। श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण केन्द्र, भिलाई नगर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन 14 मई की सन्ध्या 5 बजे से विस्वकर्मा पूजा स्थल सेक्टर 2 सड़क 2 परसुराम भवन के पीछे भिलाई मे आयोजित किया गया है।समाज के महासचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई बिधायक देवेन्द्र यादव होगे। अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष सुबास शर्मा करेगे।
विशेष अतिथि भिलाई निगम के महापौर
नीरज पाल व सेक्टर 2 की पार्षद श्रीमती साधना सिंह ,समाज के संरक्षक बिहारी लाल शर्मा, निशीकांत शर्मा, सुशील शर्मा, हरिराम शर्मा, अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, शैलेन्द्र कुमार शर्मा होंगे।इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सममान ,विविध सास्कृतिक कार्यक्रम रंगोली पेंटिंग व शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
000