पुलिस ने पकड़ा 50 किलो गांजा, एक युवती तथा एक अपचारी बालिका गिरफ्तार, दो फ रार
महासमुंद, 20 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के खल्लारी पुलिस की टीम ने 50 किलों गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आश्चर्य की बात है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक 21 वर्षीय युवती व एक अपचारी बालिका शामिल है। वहीं बताया जा रहा है कि दो और आरोपी इसमें शामिल थे जो फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खल्लारी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में गांजा खपाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए हाड़ाबंद रेलवे फाटक के पास घेराबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहन क्रमांक रूक्क 07 ष्टष्ट 2004 को रोका गया जिसमें 4 लोग सवार थे। कार को रोकने के बाद दो लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले वहीं पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 50 पैकेट्स से कुल 50 किलो गांजा बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।