रायपुर. 8 जून (आरएनएस)। प्रदेश में कोरोना से बचाव के टीके की पहली और दूसरी डोज को मिलाकर अब तक (7 जून तक) कुल 71 लाख 50 हजार 985 टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में 45 वर्ष से अधिक के 77 प्रतिशत नागरिकों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के आठ लाख 63 हजार 508 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें एक लाख सात हजार 492 अंत्योदय परिवारों के, तीन लाख 49 हजार 036 बीपीएल परिवारों के, तीन लाख 26 हजार 659 एपीएल श्रेणी के और 80 हजार 321 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 67 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 45 लाख 32 हजार 937 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में इस आयु वर्ग के सात लाख सात हजार 356 व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। राज्य में तीन लाख छह हजार 944 स्वास्थ्य कर्मी और तीन लाख 11 हजार 759 फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं। वहीं दो लाख 30 हजार 776 स्वास्थ्य कर्मी और एक लाख 97 हजार 655 फ्रंटलाइन वर्कर्स इसकी दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।
June 8, 2021