मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चिप्स की शासी परिषद की 14वीं बैठक
रायपुर 13 सितंबर(आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में वायु प्रदूषण पर नजर रखने और नियंत्रण के लिए अपनायी जा रही राज्य सरकार के उपक्रम छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के साफ्टवेयर से मिल रहे नतीजों पर खुशी प्रकट की है। उन्होंने आज शाम यहां चिप्स कार्यालय में आयोजित शासी परिषद (गवर्निंग कौंसिल) की 14वीं बैठक में दी गई जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि रायपुर शहर में वायु प्रदूषण के स्तर में लगभग दस गुना कमी आयी है। यहां हवा में प्रदूषण का सूचकांक 350 से घटकर 35 से 40 तक रह गया है, जो निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए चिप्स के साथ-साथ आवास एवं पर्यावरण विभाग के कार्यों की भी तारीफ की। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि चिप्स द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर से शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर की त्वरित रिपोर्टिंग हो रही है।