मुख्यमंत्री से मरार-पटेल महासंघ के प्रतिनिधियों की सौजन्य मुलाकात
रायपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास परिसर में छत्तीसगढ़ मरार-पटेल महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राज्य शासन द्वारा साग-सब्जी और फल-फूलों की खेती करने वाले किसानों की सामाजिक-आर्थिक बेहतरी के लिए छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के गठन निर्णय पर खुशी जताई और इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह आप लोगों की पुरानी मांग थी, जिसे राज्य सरकार ने पूर्ण किया है। बहुत जल्द इसमें एक अध्यक्ष और पांच सदस्यों का मनोनयन भी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने बोर्ड गठन के पहले ही साग-सब्जी और फल-फूलों की खेती करने वाले किसानों को लघु सिंचाई की सुविधा देने के लिए शाकम्भरी योजना की शुरूआत कर दी थी। हाट-बाजारों में सब्जी बेचने वालों के लिए राज्य सरकार ने पसरा टैक्स भी समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी इन किसानों के हित में जो कुछ भी बेहतर से बेहतर संभव होगा जरूर किया जाएगा। इस अवसर पर राजनांदगांव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह ने भी प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित किया। प्रतिनिधि मंडल में मरार-पटेल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक और महासचिव श्री रोशन पटेल सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।