रेल कनेक्टिविटी भानुप्रतापपुर क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि रेल कनेक्टिविटी भानुप्रतापपुर क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी भानुप्रतापपुर तक रेल परिचालन शुरू हुआ है, वह दिन दूर नहीं जब भानुप्रतापपुर से रावघाट और जगदलपुर तक रेल चलेगी। उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर के दोनों तरफ दुर्ग तक और जगदलपुर तक रेल लाइन बिछाने के कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस रेल लाइन के शुरू होने से उद्योग धंधों के साथ रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री आज प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान कांकेर जिले की विकासखंड मुख्यालय भानुप्रतापपुर में आयोजित एक विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर भानुप्रतापपुर में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 15 लाख रुपए और भानुप्रतापपुर के तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की। डॉ. सिंह ने कहा कि पखांजूर में निर्मित हो रहा 132 केव्ही क्षमता का विद्युत उपकेंद्र इस माह की 20 तारीख को चार्ज होगा। लगभग 90 करोड रुपए की लागत से बन रहे इस विद्युत उप केंद्र से आसपास के 222 गांव में कम वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »