नये दौर का बस्तर विकसित और आत्म विश्वास से भरपूर होगा : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि नये दौर का बस्तर विकसित और आत्म विश्वास से भरपूर होगा। आने वाला कल बस्तर के युवाओं का है। अब बस्तर की चर्चा बस्तर के विकास और बस्तर में शिक्षा की सुविधाओं के विस्तार को लेकर होती है। मुख्यमंत्री आज शाम प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के अंतर्गत बस्तर जिले के बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम तारापुर में आयोजित एक विशाल आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद दंतेवाड़ा का एजुकेशन हब और बस्तर के विकास को देखने के लिए आते हैं। वर्ष 2003 में बस्तर की पहचान पिछड़े, पलायन करने वाले और नक्सल हिंसा की चुनौती का सामना करने वाले क्षेत्र के रूप में थी। आज बस्तर के गांव-गांव में विकास की रौशनी पहुंची है। पूरे बस्तर में सड़कों का जाल बिछ गया है। नगरनार में नया इस्पात संयंत्र तैयार हो रहा है। जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो गया है। आज बस्तर के विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं। प्रशासनिक पदों पर भी उनका चयन हो रहा है। यह नया दौर बस्तर के विकास की नई इबारत लिख रहा है। डॉ. सिंह ने लोगों को गणेश पर्व और अभियंता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।