नक्सलियों ने यात्रियों को उतारकर बस में लगाई आग
सुकमा, 25 अप्रैल (आरएनएस)। जिले की सीमा से लगे आंध्रप्रदेश के चिंतुर इलाके में नक्सलियों ने सभी यात्रियों को उताराकर एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया है, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के अंतिम छोर पर बसे कोंटा से महज 15 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश के चिंतुर थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 01 बजे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
नक्सली आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर नक्सलियों ने बस को रोका और सभी यात्रियों को उतार कर बस में आग लगा दी। नक्सलियों द्वारा जलाई गई यात्री बस ओडि़सा से हैदराबाद की ओर जा रही थी। आपको बता दें कि नक्सलियों द्वारा 25 अप्रेल को दण्डकारण्य बंद का आह्वान किया गया है। इससे ठीक पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने की सबसे आसान और अपने लिए सुरक्षित प्रयास कर दण्डकारण्य बंद के दौरान जमकर उत्पात मचाने और अपने विरोधियों को मौत के घाट उतारने का संकेत दे दिया है। मौके पर नक्सली पर्चे भी मिले हैं।