विकास यात्रा में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ गरीबों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं – मुख्यमंत्री

बालोद, 23 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा आज बालोद जिला पहुॅची। ग्रामीणों ने स्वागत सभा ग्राम कोचवाही और ग्राम पुरूर तथा स्वागत स्थल ग्राम जगतरा और ग्राम बालोदगहन में मुख्यमंत्री का बड़े उत्साह के साथ आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्वागत सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की षुरूआत की गई है। इस योजना में किडनी, लीवर जैसे गंभीर बीमारियों के लिए मरीज को पॉच लाख रूपए तक की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के सभी परिवारों को 50 हजार रूपए तक वार्षिक इलाज की सुविधा मिल रही है। यह योजना इसलिए षुरू की गई है ताकि कोई भी गरीब या कोई भी व्यक्ति बीमार पडऩे पर इलाज की सुविधा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 36 लाख हितग्राहियों को गैस कनेक्षन तथा छह लाख से ज्यादा हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) से लाभान्वित हुए है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेष के कृषि, सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेष मूणत, सांसद विक्रम उसेण्डी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »